किस्मत और अपनों का कभी कोई पता नहीं होता कब कौन से टाइम पलट जाए। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रवि बिष्ट की my 11circle से किस्मत चमक गई है। उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम बनाकर 3 करोड रुपए एक थार कार एक बुलेट और मोबाइल फोन जीता है। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ग्राम डुंगरा, तोक चौणी, तहसील भनोली, निवासी रवि बिष्ट पुत्र नंदन सिंह बिष्ट दिल्ली में एक होटल में सैफ का काम करते हैं। दरअसल, रवि बिस्ट शनिवार रात रवि अपने गांव से दिल्ली अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। गाड़ी में बैठे-बैठे रवि ने my11circle में रॉयल चैलेंजर बंगलुरू व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले टीम बनाई और फोन बंद करके सो गए।
रविवार सुबह जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। कई फोन आने लगे, तब जाकर उन्हें अपने करोड़पति बनने की जानकारी हुई। रवि बिष्ट ने कुल 3 करोड रुपए जीते। इसके साथ ही एक थार गाड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक महंगा मोबाइल फोन भी रवि बिष्ट ने रातों रात जीत लिया। 30% आयकर कटौती के बाद रवि को 2.10 करोड रुपए मिलेंगे।