उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। खनन सामग्री से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने टोल पर खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पिचक गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, कार की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें सवार लोगों के बचने की संभावना बहुत कम है।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, कार की पहचान, उसके यात्रियों और उनके गंतव्य की जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के कारण टोल प्लाजा पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे बाद में नियंत्रित कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही इस दुर्घटना से जुड़ी अधिक जानकारी साझा की जाएगी।