मेरठ में सौरभ हत्याकांड जैसे ही एक मामला उत्तराखंड से भी सामने आया है. हरिद्वार जिले में भी पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों पति की हत्या करा दी. हालांकि महिला और उसके प्रेमी की ये होश्यारी ज्यादा नहीं चल पाई. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में शाहपुर माडी के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले जांच पड़ताल की तो मृतक का शिनाख्त सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी के रूप में हुई.
शव मिलने के अगले दिन सुखपाल के भाई पवन ने हत्या की आशंका जताते हुए पथरी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस मामले को गंभीरता ले लिया और पूरे मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया. पुलिस टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ मृतक सुखपाल के परिजनों से भी पूछताछ की. साथ ही डिजिटल एविडेंस को भी खंगाला. तमाम जांच और सूबतों के आधार पर पुलिस के शक की सुई सुखपाल की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक पर गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सुखपाल की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर लक्सर को बृहस्पतिवार की शाम हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। इसके बाद दोनों ने पूरा राज उगल दिया और सुखपाल सिंह की हत्या को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। बताया कि रितु के रितिक से अवैध संबंध थे। दोनों के संबंधों में सुखपाल बाधा बन रहा था। वह अक्सर दोनों के फोन पर बात करने को लेकर नाराज रहता था और पत्नी को मना करता था। बावजूद इसके दोनों चोरी छुपे बातचीत करते हुए मिलते थे। इसमें बाधा बनने पर दोनों ने मिलकर सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बना दिया। रितु के कहने पर रितिक ने सुखपाल की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रितिक ऋषिकेश के एक गुरुद्वारे में सेवादार है।