लखनऊ, 25 सितंबर 2023: हजरतगंज स्थित विधायक निवास में रविवार देर रात भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल के कर्मचारी श्रेष्ठ तिवारी ने अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। पुलिस की माने तो, इसके पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस के हजरतगंज इंस्पेक्टर, प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि श्रेष्ठ तिवारी 24 वर्षीय थे और वे विधायक के मीडिया सेल में काम करते थे। रविवार की रात को उनके फ्लैट में वे अकेले थे और साढ़े 11 बजे करीब खुदकुशी कर ली।
इंस्पेक्टर के मुताबिक, अभी तक कोई सुसाइड नोट या अन्य किसी बरामद दस्तावेज़ नहीं मिले हैं, जो खुदकुशी के मोटिव को स्पष्ट कर सकते हैं। पुलिस अब उनकी मौत के पीछे की वजह की जांच कर रही है। पुलिस को इस घटना की जानकारी उस व्यक्ति के द्वारा मिली जिसे श्रेष्ठ ने खुदकुशी करने से पहले कॉल करके सूचित किया था। इस तरह की सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करने के लिए फ्लैट नंबर 804 में भेज दी गई। दरवाजा तोड़कर पुलिस भीतर गई तो वह श्रेष्ठ के शव को फंदे से लटकता हुआ पायी। पुलिस ने उनका मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया है, जो जांच के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।