देहरादून: विवाह से केवल दो दिन पहले दुल्हन बनने का सपना जी रही एक युवती की मौत हो गई है, जिसके चलते उसके परिवार पर गहरा दुख हावी हो गया है। यह दुखद घटना देहरादून के विकासनगर में घटी, जहां एक 25 साल की युवती की इसी शुक्रवार को शादी होने वाली थी। घटना के अनुसार, फतेहपुर, हरबर्टपुर निवासी सिमरन (25) पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थीं। उनका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा था, लेकिन उनके बुखार, सिरदर्द, और बदन दर्द बरकरार रहा।
मंगलवार शाम को एक गंभीर स्थिति आई, जब सिमरन के नाक और कान से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गईं। परिजनों ने तुरंत उन्हें हरबर्टपुर स्थित एक संस्था के अस्पताल में ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर बताया और हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी।
प्रधान रविंद्र सैनी ने बताया कि परिजनों ने सिमरन को झाझरा स्थित निजी अस्पताल में ले जाया जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया। चिकित्सक दल के अनुसार, रात करीब 9.30 बजे सिमरन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके पहले, एक जांच डेंगू के लिए की गई थी, जिसमें सिमरन का पॉजिटिव परिणाम आया था। हालांकि इसका अंतिम निष्कर्षण अभी तक नहीं हुआ है कि यह डेंगू की कौनसा वर्शन था – रैपिड एंटीजन या एलाइजा। यह घटना डेंगू के मामले में बढ़ते चिंताजनक दौर को दर्शाती है, जो फतेहपुर क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है।
इस दुःखद समय में सिमरन के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं, और हम उनके साथ हैं।