चारधाम यात्रा के लिए 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होने जा रहा है। इसके तहत हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर और हरर्बटपुर में कुल 65 पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, जो तीर्थयात्री समूह में यात्रा कर रहे हैं, उनके लिए ठहरने के स्थान पर ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे पहले 20 मार्च से आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत अब तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालु अलग-अलग तिथियों में पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें 16741 विदेशी यात्रियों ने भी अपना पंजीकरण करवाया है। आंकड़ों के अनुसार, 60% यात्री ऑनलाइन और 40% यात्री ऑफलाइन पंजीकरण का विकल्प चुन रहे हैं।
ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20 और हरर्बटपुर (विकासनगर) में 15 काउंटर बनाए गए हैं, जहां यात्री 28 अप्रैल से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। चारधाम पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने यह जानकारी साझा की।
श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस विभाग ने चारधाम मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रूट की स्पष्ट जानकारी देने के लिए डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्र में कई स्थानों पर ये बोर्ड लगाए जा चुके हैं। चारधाम मार्ग से जुड़े थाना प्रभारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे तीर्थयात्रियों को मार्गदर्शन में कोई परेशानी न हो।
यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, ताकि 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा सुचारू और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।