देहरादून के प्रमुख पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में रविवार को एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई। नशे की हालत में पहुंचे युवक और युवतियों के दो समूहों के बीच तीखी बहस ने उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। पत्थर, बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सभी युवक और युवतियां देहरादून के ही निवासी हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए राजपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों—प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत, सभी निवासी ग्राम झलपड़ी, श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल—को हिरासत में ले लिया है। इनकी स्कूटी भी पुलिस ने सीज कर दी है।
पुलिस जांच में पता चला है कि घटना 10 अप्रैल की है, जब युवक और युवतियां अलग-अलग समूहों में सहस्त्रधारा घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी युवक ने युवती पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे कहासुनी शुरू हुई और फिर मामला हाथापाई में बदल गया। एक युवक द्वारा युवती को थप्पड़ मारने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
चौकी प्रभारी दीपक द्विवेदी ने बताया कि अभी तक युवतियों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि तहरीर दी जाती है, तो आरोपित युवकों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने सहस्त्रधारा और मालदेवता जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। वीकेंड पर यहां पर्यटकों की भारी भीड़ जुटती है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी न के बराबर होती है। खुलेआम शराबखोरी, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग जैसी समस्याएं आम हो गई हैं, लेकिन प्रशासन अब भी लापरवाह बना हुआ है।