धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर आस्था के रंग में रंगने को तैयार है। बैसाखी पर्व के अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए उमड़ेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। पूरे मेला क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से चार सुपर जोन, नौ जोन और चालीस सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां करीब 800 पुलिसकर्मी हर कोने पर तैनात रहेंगे।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में फोर्स को विशेष रूप से ब्रीफ किया। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी को अपनी ड्यूटी स्थल पर सजग और सतर्क रहना होगा। साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी योजना तैयार है। एसएसपी डोभाल ने कहा कि चूंकि इस बार स्नान पर्व वीकेंड पर पड़ रहा है, इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या पहले से अधिक रहने की उम्मीद है। भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है।
डीएम सिंह ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक जोन और सेक्टर में सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की कमी या समस्या आने पर तत्काल समन्वय के साथ समाधान किया जाएगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग करते हुए इस पावन पर्व को शांतिपूर्वक और श्रद्धापूर्वक संपन्न कराएं।