बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक विवादित बयान को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ के पास स्थित ‘उर्वशी मंदिर’ उनके नाम पर समर्पित है। उन्होंने कहा, “बद्रीनाथ मंदिर के पास एक मंदिर है जिसका नाम उर्वशी है और वो मेरे लिए डेडिकेटेड है। मेरी इच्छा है कि दक्षिण भारत में भी ऐसा ही कोई मंदिर बने, जो मेरे फैंस को समर्पित हो।”
उनके इस बयान के सामने आते ही तीर्थनगरी बद्रीनाथ में आक्रोश की लहर दौड़ गई। विशेष रूप से बद्रीनाथ धाम से जुड़े पुरोहित समाज और स्थानीय लोगों ने उर्वशी के इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह मंदिर सदियों पुराना है और देवी उर्वशी को समर्पित है, जो न तो किसी इंसान का नाम है और न ही किसी सेलिब्रिटी के सम्मान में बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ धाम के पास स्थित बामणी गांव में मौजूद यह उर्वशी मंदिर पौराणिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि यह मंदिर देवी सती के शरीर के उस हिस्से पर बना है जो भगवान शिव द्वारा भ्रमण के समय यहां गिरा था। इसके अलावा एक अन्य कथा के अनुसार, भगवान विष्णु की जंघा से उत्पन्न हुईं अप्सरा उर्वशी को समर्पित यह स्थान, धार्मिक आस्था का केंद्र है।
बद्रीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने अभिनेत्री के बयान को पूरी तरह भ्रामक और अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर मां सती, दुर्गा और लक्ष्मी के रूप में पूजित है, और इसे किसी भी व्यक्ति के निजी स्वार्थ या नाम से जोड़ना धार्मिक आस्थाओं का अपमान है। साथ ही उन्होंने सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष अमित सती ने भी उर्वशी रौतेला की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे ना केवल धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, बल्कि सदियों पुरानी संस्कृति और मान्यताओं का भी अपमान होता है। पांडुकेश्वर और बामणी गांव के लोगों ने भी अभिनेत्री के खिलाफ विरोध जताया है।
सोशल मीडिया पर भी उर्वशी रौतेला को इस बयान को लेकर घेरा जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि एक पवित्र स्थल को निजी प्रचार का माध्यम बनाना अनुचित है और इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। लोगों की मांग है कि अभिनेत्री को माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में ऐसे बयानों से बचना चाहिए।