उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: चमोली गढ़वाल से दुखद खबर, छुट्टी पर घर आए मोहन नेगी का निधन

गौर हो कि, उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. आए दिन लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं. बीती देर रात काशीपुर रोड स्थित टॉल प्लाजा के निकट चाय पीने के लिए जसपुर से निकले युवकों की कार अनियंत्रित होकर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास पलट गई. कार में पांच युवक सवार थे. हादसे में 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय खालिद नामक तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि फैज और नसीम दोनों घायल हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version