भाजपा ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ से पार्टी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसी दौरान यह माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें मंगलौर विस सीट से उम्मीदवार बना सकती है।
बद्रीनाथ सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी घोषित कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि आज गुरुवार को चमोली के ज़िला भाजपा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी,जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी,विजय कपरूवाण,सहित भाजपा के कई बड़े नेता पहुँचे थे,जहाँ बैठक में राजेंद्र भंडारी के नाम पर सहमति बनने के बाद राजेंद्र भंडारी को देर रात बद्रीनाथ विधानसभा में उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया हैं। वही उपचुनाव की दृष्टि से कल गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की भी चमोली दौरे की सूचना हैं।
भाजपा ने बदरीनाथ व मंगलौर में होने वाले उप चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की थी। बदरीनाथ के पैनल में इस सीट से विधायक रहे राजेंद्र सिंह भंडारी समेत पांच नाम भेजे गए। वहीं मंगलौर के पैनल में पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, करतार सिंह भड़ाना और दिनेश पंवार समेत 11 नाम शामिल किए गए। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पर्यवेक्षक कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत और भरत सिंह चौधरी ने चुनाव प्रभारी विनोद कपरवाण के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की। मंगलौर विधानसभा सीट के लिए विधायक खजानदास और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने चुनाव प्रभारी अजीत चौधरी के साथ रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सौंपी।