रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर कल मंगलवार देर रात को एक वाहन दुर्घटना हो गया है जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वाहन बागेश्वर से देहरादून जा रहा था। मृतक बागेश्वर जिले के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक गत रात्रि को बागेश्वर से देहरादून की ओर जा रहा एक वाहन बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 18 किलोमीटर पहले घोलतीर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि एनएच 58 स्थान घोलतीर-शिवानंदी के बीच एक वाहन (बोलोरो कैंपर) संख्या यूके02 सीए 0826 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ टीम, एसडीआरएफ टीम व 108 एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा बताया गया कि वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version