आज 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का पर्व है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती विवाह बंधन में बंधे थे. एक अन्य मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान शिव पहली बार ज्योतिर्लिंग स्वरूप में आए थे. महादेव के भक्त इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए व्रत और विधि विधान से पूजा-आराधना करते हैं.

सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्त जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे हैं। कुछ प्रसिद्ध शिव मंदिरों में तो भव्य तैयारियां की गई है। महाशिवरात्रि को लेकर देहरादून के ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। शहर के मंदिरों में भी महाशिवरात्रि को खूब सजाया गया है। महाशिवरात्रि पर्व पर आधी रात से ही भगवान टपकेश्वर महादेव भक्तों को दर्शन देने शुरू कर दिए थे। यहां भगवान टपकेश्वर का भव्य रूप से शृंगार किया गया। इसके बाद रात 12 बजे ही भक्त टपकेश्वर महादेव के दर्शन करने लगे थे। मंदिर के महंत कृष्णा गिरी महाराज ने बताया कि मंदिर में महाशिवरात्रि पर 5100 लीटर केसर युक्त दूध भक्तों को वितरित किया जाएगा।

महाशिवरात्रि के दिन कई काम ऐसे हैं, जिन्हें करना चाहिए और कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए.

महाशिवरात्रि पर क्या करें

-1. महाशिवरात्रि के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर, शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें.

-2. इस दिन भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा और भांग अर्पित करने चाहिए.

-3. इस दिन पूजा-पाठ के दौरान शिव मंत्रों का जाप करना बहुत उत्तम होता है.

-4. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध-दही अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

-5. महाशिवरात्रि व्रत में किसी के लिए मन में नकारात्मक विचार न लाएं.

मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत करने से सुख, समृद्धि, धन, वैभव और यश प्राप्त होता है. साथ ही जिनके विवाह में अड़चन आ रही है, उन जातकों को महाशिवरात्रि का व्रत करना चाहिए. ऐसा करने से विवाह के योग बनने लगते है. विवाहित स्त्रियों के लिए भी महाशिवरात्रि का व्रत शुभ माना जाता है. विवाहित स्त्रियों को इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती का पूजन भी करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है और सुख-समृद्धि आती है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version