कोटद्वार से बुरी खबर सामने आ रही है. सिक्किम आर्मी सप्लाई में कोर में तैनात सैनिक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर कोटद्वार उनके आवास में लाया गया. घटना के बाद से सैनिक के परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सैनिक राजेंद्र सिंह की सिक्किम में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. राजेंद्र सिंह अपने स्लीपिंग बैग में सो रहे थे. अगले दिन वह सुबह मृत अवस्था में मिले. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके आवास में पहुंचा. यहां से पूरे सैन्य सम्मान के साथ कोटद्वार के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद से ही उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version