नैनीताल जिले के रामनगर से से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला  पर बाघ ने हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक, सांवल्दे पश्चिमी निवासी दुर्गा देवी (50) पत्नी स्व. दान सिंह सुप्याल रविवार शाम चार बजे छह-सात महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। साथ गई महिलाओं के मुताबिक सांवल्दे कसेरवा नाले के पास  घात लगाए बाघ ने बीच में मौजूद दुर्गा देवी पर हमला कर दिया। बाघ उसे जंगल के अंदर घसीटकर ले गया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: देवभूमि में कलयुगी बेटा: जहर देने के शक में मां की गला दबाकर कर दी निर्मम हत्या

महिलाओं की सूचना पर वनकर्मियों की टीम महिला को तलाशने जंगल में गई। हवाई फायर करते हुए सड़क से चार किमी अंदर महिला का शव बरामद हुआ। महिला के सिर का कुछ हिस्सा बाघ खा चुका था। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया गया है कि  मृतक महिला दुर्गा देवी अकेली रहती थी,व लकड़ी व घास बेचकर गुजारा किया करती थी ,मृतक की एक लड़की बताई जा रही है। जिसकी शादी हो चुकी है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version