अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म हो गया है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देवभूमि उत्तराखंड में भी भव्य उत्सव मनाया गया। सुबह से ही राजधानी दून से लेकर सभी जिलों का माहौल राममय हो गया।

सुबह से शाम तक गुलाल, बोनफायर आदि से होली जैसा माहौल रहा तो शाम ढलते ही पटाखों से दून गूंज उठा। घरों में लगी इलेक्ट्रॉनिक झालरें और दीयों से दिवाली-सा उत्सव रहा। वहीं, लोगों ने दीप जलाकर रामलला का स्वागत किया।

सीएम धामी ने भी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पतित पावनी माँ गंगा जी की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश के सुख समृद्धि एवं ऐश्वर्य की कामना की।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version