टिहरी गढ़वाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक महिला की जिंदगी चली गई। जो की दिल्ली में अपने बेटे से मिलकर वापस गांव आ रही थी।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, बस संख्या(Uk07 PA3036) दिल्ली से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। नरेंद्रनगर के बगड़धार में बस रुकी थी। इस दौरान सवारियां वहां उतर गई थीं। लेकिन दोबारा बस को स्टार्ट करते ही कुछ तकनीकी समस्या आ गई और बस में चढ़ाई पर ब्रेक नहीं लगे और गाड़ी बैक होने लगी। देखते ही देखते अनियंत्रित होकर बस पीछे की ओर चली गई। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और सभी हड़बड़ाहट में उतरने लगे।  आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घने कोहरे ने बढ़ाई ट्रेनों और फ्लाइट की लेटलतीफी, घंटों की देरी से लक्सर पहुंची दर्जनभर ट्रेनें

इस दौरान वहां खड़ी महिला सवारी 55 वर्षीय चंखी देवी पत्नी भगवान सिंह, बस की चपेट में आ गयी। बता दें कि महिला ग्राम- कोटि रोल्यालु, तहसील कंडीसैंड टिहरी की निवासी थी। महिला को आनन फानन उपचार के लिए राजकीय अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान लंबे समय तक सड़क पर वाहनों की कतारे भी लगी रही। वहीं सूचना मिलते ही मृतका के परिवारजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दुखद घटना के बाद से मृतक महिला के परिजनों पर नए साल से पहले ही दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version