देहरादून के साथ-साथ राज्य के शहरी इलाकों  में आज मौसम खराब बना हुआ है। सुबह से ही जौलीग्रांट और आस-पास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते देहरादून एयरपोर्ट घने कोहरे की चादर में लिपट गया। कोहरे के कारण विजुअलिटी गिरकर मात्र 50 मीटर हो गई। जिससे देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट प्रभावित हुई हैं।  दिल्ली से 9:20 पर आने वाली फ्लाइट भी देहरादून एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच पाई। यह पहला मौका है जब एयरपोर्ट और आस-पास के क्षेत्र में छाए घने कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एयरपोर्ट पर छाए कोहरे के कारण देहरादून हवाई एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हो रहा था, लेकिन रविवार सुबह तड़के क्षेत्र में छाए कोहरे के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात ठप हो गया। घने कोहरे ने लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। हावड़ा से योगनगरी जाने वाली योगनगरी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से जम्मूतवी से बरौनी जाने वाली मोरध्वज एक्सप्रेस दो घंटे 50 मिनट की देरी से कानपुर से जम्मूतवी जाने वाली कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस छह घंटे 30 मिनट की देरी से लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची।

वहीं जम्मूतवी- कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से, सफदरगंज से देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट की देरी से, जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से, भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 13 घंटे की देरी से, ऋषिकेश से चंदौसी जाने वाली चंदौसी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से, सहारनपुर से देहरादून जाने वाली देहरादून मेल एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंची।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version