पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ से दुखद खबर, 18 वर्षीय निकिता को आदमखोर गुलदार ने बनाया निवाला…..

हादसा बुधवार सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक पिता-पुत्र कनालीछीना के सतगढ़ गांव जा रहे थे। पलेटा के समीप अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मृतकों की पहचान हरीश कापड़ी (52) पुत्र स्व केदारदत्त कापड़ी, शुभम कापड़ी (29) पुत्र हरीश कापड़ी और रोहित बोनाल निवासी धारचूला के रूप में हुई है।  घटना की सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल लाया गया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version