राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में इन दिनों आदमखोर गुलदार का आतंक किस कदर छाया हुआ है कि जहां एक गुलदार ने महज 15 दिनों के भीतर तीन ग्रामीणों को अपना निवाला बना लिया है वहीं इन घटनाओं से दहशतज़दा ग्रामीण अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। विदित हो कि गुलदार ने बीते 7 दिसंबर को जहां भीमताल के मलुवाताल ग्राम पंचायत के तोक कसैला में इंद्रा देवी तथा बीते 9 दिसंबर को भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिनरो निवासी पुष्पा देवी को अपना निवाला बनाया था। इन दोनों घटनाओं के बाद बीते मंगलवार को गुलदार ने ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में एक 18 वर्षीय किशोरी को उस वक्त अपना निवाला बना लिया जब वह अपने खेतों में घास काटने गई थी। इन दुखद घटनाओं से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्रवासियों में दहशत के साथ ही वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नौकरियों में खिलाड़ियों को मिलेगा 4% कोटा, खेल मंत्री बोलीं- लाया जाएगा विधेयक

अभी तक मिल रही है जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा निवासी विपिन चंद्र शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री निकिता देहरादून में नौकरी करती थी। इन दिनों वह अपने घर आई हुई थी। बताया गया है कि बीते शाम को पांच बजे के आसपास वह अपने खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक गुलदार ने उस पर एकाएक हमला कर दिया। इससे पहले कि निकिता कुछ सोच समझ पाती गुलदार उसे अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर ले जाने लगा। निकिता की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने जब हो हल्ला शुरू कर उसका पीछा किया तो इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों को अपने पीछे आता देख गुलदार निकिता को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घर से करीब दो किमी दूर निकिता का शव मिलते ही उसके परिवार के साथ ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version