मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राजधानी को बेहतर ट्रेन सेवा से जोडऩे के मद्देनजर देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन पर जोर दिया है। उन्होंने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात में इसका आग्रह भी किया। इसके अलावा टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के निर्माण की स्वीकृति देने के साथ ही रेल सेवाओं के विस्तार का अनुरोध किया।

साथ ही अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने के लिए भी सीधी रेल सेवा शुरू करने, दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच का व जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का दोबारा से परिचालन करने और टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी तक नई रेल सेवा शुरू करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि रेल सेवाओं के विस्तार से प्रदेशवासियों व पर्यटकों के लिए आने वाले समय में यातायात सुगम होगा साथ ही पर्यटन प्रमुख राज्य होने के कारण प्रदेश की आर्थिकी भी सशक्त होगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version