डेंगू फैलाने वाले मच्छरों ने उत्तराखंड में आतंक मचा रखा है. राजधानी देहरादून में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में डेंगू पीड़ितों की संख्या 3 हजार को पार कर गई है. शुक्रवार को 59 नए मामले डेंगू के दर्ज किए गए. नए मामलों के बाद उत्तराखंड में डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हजार 46 हो गई. अकेले देहरादून में एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पौड़ी जिले में 736 डेंगू पीड़ितों की संख्या सामने आई.

पौड़ी में सबसे अधिक 22 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 12, ऊधमसिंहनगर में नौ, देहरादून व हरिद्वार में आठ-आठ और चमोली में तीन लोगों को डेंगू का डंक लगा है। राहत यह कि पिछले दिनों की तरह शनिवार को भी डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इस सीजन में राज्य में अभी तक डेंगू के कुल 3108 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 2809 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में डेंगू के 283 एक्टिव केस हैं। वहीं डेंगू से अभी तक 16 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इनमें 13 मरीजों की मौत देहरादून और तीन की नैनीताल जनपद में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रकोप का सामना करने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है. डेंगू से बचाव और रोकथाम में लोगों का सहयोग मांगने के साथ सतर्क रहने की भी हिदायत दी गई है. जगह-जगह अभियान चलाकर फॉगिंग और लार्वानाशक का छिड़काव किया जा रहा है. अधिकारियों को उम्मीद है कि 15-20 अक्टूबर के बीच मौसम में बदलाव से राहत मिल सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि बुखार को हल्के में न लें. अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टरों की सलाह लें और उसका पालन करें.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version