भारतीय सेना अब और भी मजबूत हो रही है। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में आयोजित कसम परेड़ समारोह में 41 अग्निवीर सेना की ट्रेनिंग का अंतिम पग पार करके थल सेना में शामिल हो गए। इस मौके पर परेड के समीक्षा कर्नल प्रणव श्रीकृष्ण जोशी ने अग्निवीरों से मातृ भूमि की खातिर रणक्षेत्र में वक्त पड़ने पर अपने जीवन का सर्वोच्च निछावर करने का आह्वान किया है।

मंगलवार को गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के भवानी दत्त परेड़ ग्राउंड में कसम परेड़ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निवीरों ने 31 सप्ताह की ट्रेनिंग का अंतिम पग पार करके शानदार ड्रिल का प्रदर्शन किया। परेड के समीक्षा अधिकारी प्रशिक्षक बटालियन कमांडर गढ़वाल राइफल्स कर्नल प्रणव श्रीकृष्ण जोशी ने परेड की सलामी ली।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version