देहरादून, 29 सितंबर 2023: उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक दुखद हादसा घटित हो गया है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, और दूसरे की हालत गंभीर हो गई। इस हादसे के संबंध में देहरादून पुलिस और स्थानीय प्राधिकृत संगठनों की टीमें सक्रिय हैं।

ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर क्षेत्र में घटित इस हादसे की जानकारी सुबह ही प्राप्त हुई, जिसके बाद एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। हादसे की सूचना मिलते ही टीम ने खाई में गिरे युवकों की खोज शुरू की, जबकि सड़क पर एक चार पहिया वाहन खड़ा था। एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने खाई में उतरकर दोनों युवकों को पाया, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा गंभीर अवस्था में था। घायल युवक को कठिनाइयों के बावजूद खाई से बाहर निकालकर त्वरित अस्पताल पहुंचाया गया है।

घायल युवक का नाम है कपिल चौधरी (30), जो पुत्र ब्रजपाल सुभाष नगर बणत, शामली के निवासी हैं।

मौके पर मिले दोसरे युवक का नाम है विनीत चौधरी (35), जो पुत्र बिल्लू सुभाष नगर बणत, शामली के निवासी हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version