उत्तराखंड(Uttarakhand) में समूह-ग(Group C) की 06 बड़ी भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) इनका कैलेंडर(Calendar) जारी कर दिया है। आयोग की इन भर्तियों से करीब 1402 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी(Government Job) मिलेगी। इनमें दो भर्तियां स्नातक स्तरीय और दो इंटरमीडिएट स्तरीय हैं। भर्तियों को लेकर आयोग पहले ही पारदर्शी व्यवस्था अपनाने का दावा कर चुका है। पेपर लीक के बाद की जो भी परीक्षाएं आयोग ने कराई हैं, वे सभी निर्धारित समय और पारद​र्शिता के साथ हुईं। इनमें कहीं कोई गड़बड़ी की ​शिकायत भी नहीं आई।

पिछले वर्ष आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती समेत कई भर्तियों के पेपर लीक हुए थे। इससे आयोग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई थी, जिसके बाद सरकार ने 23 समूह-ग की भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी। पेपर लीक प्रकरण के बीच ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करीब पांच अधियाचन मिले, जिनका अध्ययन करने के बाद भर्ती प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version