अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां अपने गतंव्य तक पहुंच गए हैं। पांच सितंबर यानी मंगलवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होना है। मतगणना आठ सितंबर को होगी। पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, सोमवार को बड़े दलों के कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर वोटरों से मुलाकात की। उन्हें विकास और महंगाई के नाम पर वोट करने की अपील की। जिले के 188 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। इन बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए 824 कार्मिक लगाए गए हैं। 15 अतिसंवेदनशील बूथों के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त हैं।

भाजपा, कांग्रेस, उक्रांद, उपपा और सपा समेत पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा-कांग्रेस में इस बार सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि सभी टीमें बूथ पर पहुंच गए हैं। उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए हैं। चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 24,23,183 रुपये, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने 19,64,100 रुपये, उपपा प्रत्याशी भगवत कोहली ने 1,24,430 रुपये, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी ने 1,71,96 रुपये व्यय किए हैं जबकि उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव ने 3,33,096 रुपये व्यय किए हैं।

बागेश्वर विधानसभा सीट में 1,18,225 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 60,045 पुरुष और 58,180 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं की संख्या 2,207 हैं। इनमें 57 महिलाएं हैं। 80 वर्ष से अधिक उम्र के 943 मतदाता और 50 दिव्यांग मतदाता हैं जिन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर उप चुनाव आज मंगलवार को होगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version