उत्तराखंड के होनहार वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाली एक बड़ी खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां के रहने वाले राजेश भंडारी को वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है। आपको बता दें कि उनकी नियुक्ति एयरफोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हुई है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़िया निवासी राजेश भंडारी की शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई। उनके पिता स्व ललित सिंह भंडारी SSB से SSP रिटायर्ड थे जबकि माता स्वं. रामेश्वरी देवी गृहणी थी। उनके बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसाई हैं और एक बहन सुनीता चंडीगढ़ और दूसरी बहन सावित्री जोधपुर में निवासरत है। राजेश भंडारी की पत्नी ज्योति दिल्ली में स्कूल शिक्षिका रही जबकि बेटी स्वाति डॉक्टर और पुत्र तेजस एमबीए कर रहे हैं।

वर्ष 1990 में 15 दिसंबर को राजेश भंडारी एयरफोर्स में कमीशन्ड आफिसर हुए और फिर 1 फरवरी 2022 को एयर कमोडोर पद पर पदोन्नत हुए थे। अब उन्हें वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है। राजेश भंडारी एयर चीफ मार्शल के पीएसओ होंगे। इतने बड़े पद पर पहुंचने वाले वह टिहरी के दूसरे अधिकारी है। इतने ऊंचे ओहदे पर पहुंचने के बाद भी राजेश भंडारी अपनी मातृभूमि को नहीं भूले हैं और शादी, सार्वजनिक समारोह और पूजा-अर्चना कार्यक्रमों में गांव जरूर आते हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version