उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का क्रम लगातार जारी है, जगह जगह से नुकसान की सूचना मिल रही है.  लगातार हो रही वर्षा के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर केदारनाथ पैदल मार्ग लिनचोली से सामने आ रही है जहाँ कल देर रात बादल फटने की जानकारी मिल रही है. और अब तो जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार लिनचोली में दो दुकानें भी इसमें बह गयी हैं और साथ ही एक नेपाली मूल का नागरिक भी लापता बताया जा रहा है.

देर रात से मंदाकिनी और अलकनंदा नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जिसके कारण नदी किनारे रहने वाले लोग दहशत में हैं. अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में कई जगह नदी का पानी घरों में घुसने की सूचना भी मिल रही है. साथ ही बात करैं पूरे राज्य की तो  कृषि भूमि, सड़क, पुल समेत सार्वजनिक संपत्ति को खासा नुकसान पहुंचा है। अभी तक राज्य में आपदा से 637 करोड़ रुपये की क्षति आंकलित की गई है। पिछले दो दिन से वर्षा का क्रम तेज होने से इसमें वृद्धि होना तय है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version