साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म  जेलर  को लेकर फैंस खूब बेताब हैं और देश और दुनिया में फिल्म को लेकर खूब हल्ला हो रहा है. फिल्म आज 10 अगस्त को रिलीज हो चुकी है और फैंस के बीच खासा बज देखने को मिल रहा है. थिएटर्स के बाहर रजनीकांत के फैंस लाइन लगाकर अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं तो कई थिएटर्स के बाहर आतिशबाजी हो रही है और इधर, रजनीकांत अपनी फिल्म  जेलर  की रिलीज से पहले देहरादून पहुंचे, जहां एयपोर्ट पर उनका सीनियर सिटीजन फैन ने पहले तो पैर छूए और फिर माला पहनाकर थलाइवा का जोरदार स्वागत किया गया.

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में रजनीकांत व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। वह एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। जैसे ही वह बाहर आए फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इसी बीच एक शख्स दौड़ता हुआ आया और फूलों की माला से उसने थलाइवा का स्वागत किया। वहीं कई लोगों ने रजनीकांत के साथ फोटो क्लिक करवाई। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बुधवार शाम वह इंडिगो की बेंगलुरु वाली फ्लाइट से शाम 3.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से रजनीकांत ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि रजनीकांत 15 अगस्त तक उत्तराखंड में ही रहेंगे। जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी। रजनीकांत की बृहस्पतिवार को जेलर फिल्म रिलीज हो रही है। जिसका ट्रेलर भी कुछ दिन पहले जारी हुआ है। रिलीज से पहले ही रजनीकांत के फैंस में उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। जेलर बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सिनेमाघर में 10 अगस्त को जेलर और 11 अगस्त को गदर दो रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि वह मां गंगा के आशीर्वाद लेने और धार्मिक गतिविधियों के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version