चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने एसटीपी का रखरखाव कर रही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कंपनी पर एफआईआर दर्ज करें। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
<img class=”aligncenter size-large wp-image-26444″ src=”https://www.jantak.com/wp-content/uploads/2023/07/Screenshot_2023-07-20-18-43-44-93_e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f.jpg-461×1024.webp” alt=”” width=”461″ height=”1024″ />

चमोली हादसे में दूसरी कार्यवाही में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने चमोली हादसे के बाद दूसरी कार्रवाई की है शासन ने गंभीरता से चमोली हादसे के पूरे मामले को लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं जांच के क्रम में कुंदन सिंह रावत प्रभारी अवर अभियंता को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड गोपेश्वर से अटैच कर दिया है प्रबंध निदेशक द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

<img class=”aligncenter size-large wp-image-26445″ src=”https://www.jantak.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230720-WA00701-1024×1527.jpg-687×1024.webp” alt=”” width=”640″ height=”954″ />

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version