सेल्फी लेने और रील बनाने के शौक में अब लोग जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में केदारनाथ हेलीपैड पर उड़ान भरने को तैयार हेलीकाप्टर के आगे एक युवक सेल्फी लेते दिख रहा है। हेलीपैड पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने यदि युवक को वहां से नहीं हटाया होता तो उसकी जान जोखिम में पड़ सकती थी। इससे पहले बीते 23 अप्रैल को व्यवस्थाओं का जायजा लेने केदारनाथ पहुंचे उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंशियल कंट्रोलर की हेलीकाप्टर के पंखे की चपेट में आकर मौत हो चुकी है।

आपको विडियो में यात्री हेलीपैड पर सेल्फी लेता नजर आ रहा है। यात्री पर सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने पहले तो यात्री को जोर का थप्पड़ मारा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लात मारकर उसे भगाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं। आपको बता दें कि केदारनाथ यात्रा शुरू होने से दो दिन पहले उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंसियल कंट्रोलर अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वो हेलीकॉप्टर के आगे से आने की जगह पीछे की ओर चले गए थे। वो रोटर पंखे की चपेट में आए और उनकी मौत हो गई. उसके बाद से ही हेलीपैड पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

उधर, कोटद्वार में मालन नदी के टूटे पुल पर सेल्फी और रील बनाने वालों का जमघट लगा है। हालांकि, प्रशासन की ओर से दीवार खड़ी कर पुल पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है, लेकिन लोग दीवार फांदकर टूटे पुल पर पहुंच जा रहे हैं। यहां तक कि पुल के जिस हिस्से पर खड़े होकर रील बनाई जा रही है, वह झुके पिलर पर टिका है। केदारनाथ धाम में इस बार रील बनाने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। इस बार सेल्फी लेने के चक्कर में जान दांव पर लगाने वाले एक श्रद्धालु का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version