राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां… देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच 15 घंटे का सफर अब महज 1 घंटे में पूरा हो जाएगा। यह संभव हो पाएगा आगामी 25 जुलाई से शुरू होने वाली देहरादून पंतनगर पिथौरागढ़ हवाई सेवा के जरिए। जिसका संचालन फ्लाई बिग कंपनी द्वारा किया जाएगा। बताया गया है कि फ्लाई बिग कंपनी 25 जुलाई से देहरादून पंतनगर पिथौरागढ़ के बीच 19 सीटर विमान का संचालन करने जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए न केवल विमान कंपनी ने पंतनगर में साइट आफिस बनाया है बल्कि नया विमान खरीदकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा भी दिया है। कंपनी द्वारा देहरादून से पिथौरागढ़ तक का किराया 3600 रूपए प्रति यात्री निर्धारित किया है।

सीधी हवाई सेवा शुरू करने के लिए विमानन कंपनी फ्लाईबिग औपचारिकता पूरी करने में जुटी है। फ्लाइट के संचालन को लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट का दौरा किया है। डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद 25 जुलाई से यह उड़ान शुरू हो सकती है। हालांकि इसमें खराब मौसम बाधा बन सकता है। कंपनी का 17 सीटर विमान 30 जून को ही एयरपोर्ट पहुंच चुका है। कंपनी ने एयरपोर्ट पर अपना सेटअप भी लगभग बना लिया है। इस सेटअप को डीजीसीए की अनुमति की जरूरत है। इसके लिए डीसीजीए की टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक बार दौरा कर कंपनी के सेटअप का जायजा ले चुकी है।

कुछ दिनों से टीम जौलीग्रांट में ही थी, जो मंगलवार को चली गई। अब इंजीनियरिंग ऑडिट के लिए जल्द ही दोबारा टीम एयरपोर्ट आ सकती है। उम्मीद की जा रही है कि दस दिन में सभी विमान की जांच, इंजीनियरिंग सेटअप और जरूरी दस्तावेजों की जांच आदि सभी औपचारिकताएं पूरी कर फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। हालांकि फ्लाइट संचालन में खराब मौसम बाधा बन सकता है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार फ्लाईबिग देहरादून-पिथौरागढ-पंतनगर के बीच फ्लाइट संचालित करेगी। यह विमान देहरादून से पिथौरागढ जाएगा। फिर वहां से पंतनगर पहुंचेगा। यहां से पिथौरागढ होते हुए देहरादून आएगा। फिलहाल डीजीसीए की अनुमति नहीं मिलने के कारण कंपनी ने बुकिंग शुरू नहीं की है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version