उत्तराखण्ड शासन ने बीती रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बड़ी संख्या में आईएएस-पीसीएस के ट्रांसफर कर दिए। शासन द्वारा जारी तबादला सूची में 22 आईएएस एवं 14 पीसीएस अधिकारियों के कार्यभारों को बदला गया है। गुरुवार को देर रात अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने इसके आदेश कर दिए हैं। जिसके मुताबिक जहां आईएएस मनीषा पंवार को परिवहन निगम के अध्यक्ष पद से मुक्त किया गया है।

वहीं, आईएएस उदयराज सिंह को उधमसिंहनगर के नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वह उधमसिंह नगर जिले के वर्तमान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत का स्थान ग्रहण करेंगे। जिन्हें उत्तराखंड शासन द्वारा अपर सचिव पर्यटन एवं पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि उधमसिंह नगर जिले के न‌ए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए आईएएस उदय राज सिंह अब तक अपर सचिव गन्ना चीनी पेयजल (नमामि गंगे), प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पी०एम०जी०एस०वाई०), प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड सुगर फेडरेशन एवं उत्तराखण्ड पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version