भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक ग्रैसिटी यहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के फैन हो गए हैं। उन्होंने डोभाल को ‘अंतरराष्ट्रीय संपत्ति’ बता दिया। ग्रैसिटी ने डोभाल के बारे में कहा कि उत्तराखंड के एक गांव का लड़का अब सिर्फ भारत नहीं, बल्कि दुनिया की संपदा बन गया है। ग्रैसिटी ने डोभाल की तारीफ में ये बातें महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका की पहल (iCET) की मीटिंग को संबोधित करते हुई कहीं।

ग्रैसिटी ने भारत की तरक्की की तारीफ करते भी नहीं अघाए। उन्होंने यहां के डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज गांव-गांव में एक चाय वाला भी सरकार से भेजे गए पूरे पैसे अपने मोबाइल पर ही पा लेता है। ग्रैसिटी ने कहा कि भारत में उनसे किसी ने कहा कि दुनिया 4जी, 5जी और 6जी की बातें करती है, लेकिन भारत में इन सबसे भी ताकतवर चीज है और वह है- गुरुजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी महीने अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले वहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलीवान नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

उन्होंने मंगलवार को पीएम मोदी और एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात की। दोनों एनएसए के बीच आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। सुलीवान के साथ अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिकी उद्योग जगत के बड़ी शख्सियतों का एक दल भी भारत आया है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और उनके अमेरिकी समकक्ष जैक सुलीवान ने भारत-अमेरिका के आपसी हितों के सेकंड ट्रैक 1.5 डिस्कोर्स में भाग लिया जिसका आयोजन भारतीय उद्योग संघ (CII) ने किया। इसके पहले एडिशन का आयोजन वॉशिंगटन में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इसी वर्ष 30 जनवरी को किया था। अमेरिकी एनएसए अपने दौरे के दूसरे दिन भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं भारत सरकार की कई अन्य प्रमुख शख्सियतों से मिलेंगे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version