उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें कैबिनेट मंत्री बीच सड़क पर एक युवक की धुनाई करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का है. मिली जानकारी के अनुसार, व्यवस्थाओं को लेकर एक व्यक्ति ने कुछ टिप्पणी की थी, जिसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गाड़ी रोककर बीच सड़क पर उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा और उसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों ने युवक और उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी.

मंगलवार को मंत्री एक कार्यक्रम से निकलकर अपनी कार से जा रहे थे। इस दौरान वे जाम में रुक गए। तभी दो युवक बाइक से उतरे और कार के आगे आकर अपनी समस्या बताने लगे। इसी दौरान मंत्री और युवक में तीखी बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते हथापाई में बदल गई। युवक खुद को सोशल वर्कर बताता है। मंत्री अग्रवाल के पीए कौशल बिल्जवाण ने बताया कि युवक ने पहले मंत्री को गाली दी फिर कॉलर पकड़ा और पीछे धकेलने लगा। इस दौरान उनका कुर्ता फट गया। तभी गनर ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की, वह नहीं हटा तो गनर ने दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मंत्री भी उन्हें पीटते दिख रहे हैं। थोड़ी देर बाद दोनों युवक मौके से भाग गए। इस दौरान सड़क पर काफी लोग एकत्र हो गए। इन्हीं में से किसी का बनाया वीडियो वायरल हो रहा है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल इसके बाद परमार्थ निकेतन में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि सुरेंद्र सिंह नेगी उनकी गाड़ी के पास आकर भद्दे इशारे कर रहा था, जिस पर उन्होंने ऐतराज किया. इसके बाद युवक ने उन पर हमला कर दिया. मंत्री ने कहा कि सुरेंद्र ने उनका कुर्ता फाड़ दिया. कुर्ते की जेब में जो भी सामान, पैसे आदि थे गायब हैं. उन्होंने कहा कि मामले में युवक के खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. कहा कि यह एक मंत्री पर नहीं बल्कि सिस्टम पर हमला है. युवक से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, सुरेंद्र नेगी के समर्थन में उनके सहयोगी कोतवाली में जुट रहे हैं.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version