अब एप से टिकट की बुकिंग कर आप ई-बसों में दिल्ली से जयपुर चंडीगढ़ और देहरादून तक का सफर कर सकते हैं। आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत सोमवार से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से की जा रही है। इस मौके पर प्रधान सचिव (परिवहन) सह परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा बसों और ग्रीन सेल मोबिलिटी के सीईओ देवेंद्र चावला बस को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली सरकार की तरफ से अंतरराज्यीय बस सेवा की शुरुआत करने के लिए नीति तैयार की गई है। इसके तहत 200 किलोमीटर के दायरे में सीएनजी बसें चलाई जाएंगी।

200 किलोमीटर के दायरे में जहां सीएनजी बसें चलाई जाएंगी, वही आगे की दूरी के लिए ई-बस और बीएस-6 वाहनों को भी चलाने की इजाजत दी जा रही है. इस पहल के तहत दिल्ली दिल्ली से दूसरे शहरों के लिए पहली बार प्रीमियम ई-बसों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. पहले चरण में 50 ई-बसें चलाई जाएगी. वहीं इसके बाद 500 किलोमीटर के दायरे में अमृतसर, लखनऊ, शिमला सहित अन्य शहरों के लिए बसें चलाने का प्रावधान रखा गया है. वही इन बसों की टिकटों की बुकिंग एप के अलावा, ट्रैवल एजेंट और पेटीएम के माध्यम से भी की जा सकती है.

सेवा की शुरुआत के मौके पर ग्रीन सेल मोबिलिटी के सीईओ देवेंद्र चावला ने बताया कि दिल्ली से चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की गई है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली से दूसरे शहर के लिए यह पहली ई-बस सेवा है। भोपाल-इंदौर सहित कई और शहरों में इस दिशा में पहल की गई है। बसों में ग्राहकों की सुरक्षा, समय की पाबंदी को खास तवज्जो दी गई है। जल्द ही दिल्ली-आगरा के बीच भी बस सेवा की शुरुआत की जाएगी। अगले छह महीने में लखनऊ, अमृतसर सहित देश के दूसरे शहरों के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी। इन शहरों के लिए हर एक घंटे के अंतराल पर बसें उपलब्ध होंगी। इसके लिए आईएसबीटी परिसर के अंदर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी लगाया जाएगा। न्यूगो के प्रीमियम लाउंज में यात्रियों को वातानुकूलित माहौल में भोजन और पेय पदार्थों उपलब्ध होंगे। सीईओ ने कहा कि देश को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में ई-बसों के परिचालन की शुरुआत की गई है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version