राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य की इन होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी काबिलियत के दम पर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली प्रतिभा थपलियाल की। प्रतिभा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। आगे पढ़ें:

उत्तराखंड में सबसे सस्ती कीमतों पर टैक्सी बुक करें देहरादून टैक्सी सर्विस के साथ

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली प्रतिभा थपलियाल ने 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है। बता दें कि खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त IBBF की ओर से बीते 4 एवं 5 मार्च को रतलाम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभा थपलियाल ने भारतीय सीनियर महिला प्रतिभागियों के सभी राज्यों से स्वर्ण पदक जीता। सबसे खास बात तो यह है कि प्रतिभा इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर की क‌ई प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version