चंपावत जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां रविवार को खटोली मार्ग में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के शुभम का बेमिसाल आविष्कार है फाइटर ड्रोन, इसमें गन के साथ लगे हैं बम ड्रापर

जानकारी के मुताबिक, कार में 5 लोग अमोडी से खटोली की तरफ जा रहे थे। तभी गाड़ी का ब्रेक फेल होने से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में शंकर सिंह निवासी डोला कांडा, राजू सिंह निवासी खटोली, जगत सिंह निवासी लड़ाबोरा की मौत हो गई। वहीं, स्वरूप सिंह निवासी खटोली और कुंदन सिंह निवासी पचनयी घायल हो गए।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version