हरिद्वार जिले में स्थित रुड़की से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही ई है। शहर के मेन बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास सोमवार सुबह पटाखा गोदाम में आग लग गई । हादसे में तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि 2 लोग झुलस गए हैं। हादसे से यहां बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद गोदाम में फंसे पांचों लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से तीन की झुलसने से मौत हो गई है। आगे पढ़ें:

पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। दोनों को रेफर करने की तैयारी है।गोदाम में आग बुझाने के उपकरण मौजूद न होने से दमकल विभाग की टीम को भारी दिक्कतों का सामना करनी पड़ रहा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version