हरिद्वार के पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में सोमवार को एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां, एलएलबी 5 सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक छात्र दूल्हे की पोशाक में परीक्षा देने पहुंचा। उसे देखकर सब हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक दूल्हा गाजी वाली श्यामपुर कांगड़ी के रहने वाले तरुण की शादी रविवार रात ही हरियाणा की युवती से हुई। सोमवार को 12 बजे से एलएलबी के सीपीसी पेपर की परीक्षा थी दुल्हन की विदाई भी होनी थी लिहाजा, पत्नी को विदा कराकर दूल्हे सीधे अपने कॉलेज पहुंच गया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंडः देवभूमि के अंशुल ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट में बनाया नया कीर्तिमान, इंडोनेशिया के जेका को हराया…

परीक्षा खत्म होने तक उसकी पत्नी बाहर गाड़ी में ही परिवार वालों के साथ उसका इंतजार करती रही। इसकी जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने तरुण की प्रशंसा की। तरुण का कहना है की मेरी शादी हरियाणा में हुई थी। शादी के तुरंत बाद मेरी परीक्षा थी। जिसके कारण घर जाने से पहले मैं सीधा परीक्षा देने आ गया। अब घर जाकर आगे के रीती रिवाज करेंगे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version