उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। बताया जा रहा है कि बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की उंगलियां और प्राइवेट पार्ट को काट डाला। इस घटना के कई दिन बाद पीड़ित पिता ने पुलिस में बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना उधामसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र के कुमाऊं कॉलोनी की है। यहां पीड़ित किशन बहादुर का बेटा अर्पित थापा सेना में है। जिसके खिलाफ पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि उसके सैनिक बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंगुलियां और प्राइवेट पार्ट काट दिया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: अंतिम संस्कार से पहले अचानक ‘जिंदा’ हो गई 102 साल की ‘मृत’ वृद्धा, चाट खाने की मांग

बता दे, यह घटना पिछले साल 26 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है। आरोपियों ने पीड़ित का मुंह हाथों से दबा दिया है। ज्यादा खून बहने के कारण पीड़ित किशन बहादुर बेहोश हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित के भाई उन्हे अस्पताल ले गए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के भतीजे को कॉल करके जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना को लेकर पीड़ित के भाई नार बहादुर रिपोर्ट भी दर्ज कराने थाने पहुंचा तो पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। लेकिन अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे अर्पित के अलावा रोहित वर्मा, राहुल सैनी और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पोलिफ मामले की जांच कर रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version