राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। वास्तव में कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबर सामने ना आती है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर से सामने आ रही है जहां हुए भयावह सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि यह दुखद हादसा उस समय घटित हुआ जब तीन महीने की गर्भवती महिला अपने पति के साथ रूटिन चेकअप कराने अस्पताल जा रही थी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के आसार, जोशीमठ में बढ़ सकता है भू-धंसाव संकट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी रवि कुमार वर्तमान में रूद्रपुर में रहता था। वह सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था। बताया गया है कि रवि की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। इन दिनों रवि की पत्नी गर्भवती थी और उसका तीसरा महीना चल रहा था। बुधवार को रवि अपनी पत्नी को लेकर बाइक से अस्पताल जा रहा था परंतु जैसे ही उनकी बाइक पुलभट्टा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक सवार रवि की पत्नी छिटककर दूर जा गिरी जबकि रवि भी गंभीर रूप से घायल हो गया।‌ इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने रवि की पत्नी को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक रवि अपनी पत्नी को रूटिन चेकअप के लिए रूद्रपुर जिला अस्पताल ले जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version