राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां यात्रियों से भरी एक बस एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में जहां बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं क‌ई अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस भीषण सड़क हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं।‌ सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस विकासनगर की तरफ से देहरादून जा रही थी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: क्या सच होने वाली है जोशीमठ के बारे में की गई ये भयानक भविष्यवाणी ?
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा हरबर्टपुर के पास उस समय घटित हुआ जब घने कोहरे के कारण एक बस खंभे से टकरा गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत होने की खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक चालक अशोक कुमार पुत्र हंसराज शर्मा, शिवपुरी डाकपत्थर‌‌ का रहने वाला था।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version