उत्तराखंड के लिए बुरी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ निवासी आईटीबीपी के जवान की लेह लद्दाख में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। जवान के निधन के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर में आईटीबीपी की 21वीं बटालियन में कार्यरत चौड़मन्या के नरेंद्र सिंह बसनायत लेह लद्दाख में तैनात थे। जवान के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.  आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग की बेटी अंजलि बेंजवाल बनी जज, एक माह की बेटी और कड़ाके की ठंड के बीच दी परीक्षा

चौड़मन्या निवासी नरेंद्र सिंह बसनायत श्रीनगर में आईटीबीपी की 21वीं बटालियन में कार्यरत थे। वे इन दिनों ड्यूटी पर लेह लद्दाख में तैनात थे. बताया जा रहा है कि बीते दिनों एकाएक उनके सीने में दर्द हुआ. इसके बाद साथी आईटीबीपी के कर्मी उनको अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आईटीबीपी के अधिकारियों ने उनके निधन की सूचना परिजनों को दी। नरेंद्र सिंह के निधन की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version