दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने दून के युवक पर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि युवक उसे गर्भ निरोधक गोलियां खिलाता था। आरोपित ने जब उसका शोषण शुरू किया, तब वह नाबालिग थी। शादी से इन्कार करने पर युवती ने युवक के विरुद्ध दिल्ली में जीरो एफआरआइ दर्ज कराई थी, जिसे अब देहरादून की डालनवाला कोतवाली ट्रांसफर किया गया है। यहां पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

18 वर्षीय युवती ने बताया कि दून में रिस्पना पुल के पास उसकी नानी का घर है। युवती अक्सर यहां आती है। सितंबर 2019 में जब वह दून आई तो उसकी दोस्ती पड़ोस में रहने वाले हर्ष से हुई। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। नवंबर 2020 में युवती फिर से नानी के घर आई। यह जान पहचान प्यार में बदली और दोनों ने साथ रहने का इरादा कर लिया। इसी बात का फायदा उठाकर हर्ष ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 2021 में युवती की नानी की मौत हो गई, जिसके बाद वह फिर से देहरादून आई। यहां कई बार हर्ष ने उसे अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया। कुछ दिनों बाद हर्ष की बहन की शादी थी। युवती यहां भी आई तो हर्ष ने फिर से उसके साथ गलत हरकत की। वह अक्सर उसे गर्भनिरोधक गोलियां खिलाता था, ताकि वह गर्भवती न हो सके।

युवती का यह आरोप भी है कि नवंबर 2022 में वह अपने माता-पिता के साथ शादी की बात करने के लिए हर्ष के घर पहुंची तो उसके चाचा ने धमका कर लौटा दिया। इस घटना के बाद तनाव में पीड़िता ने 23 नवंबर 2022 को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे देहरादून के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 25 नवंबर को डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन तब आरोपित ने धमकी देकर समझौता करा दिया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version