राज्य में सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां रामनगर में हुए भयावह सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई है। मृतक फौजी की पहचान हिमांशु मेहरा के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक फौजी, पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में पैरा कमांडो के पद पर तैनात था। इन दिनों वह परिवार के एक शादी समारोह में सम्मिलित होने अपने घर आया हुआ था। इस दुखद हादसे में उसकी अकस्मात मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा भारतीय सेना में पैरा कमांडो के पद पर कार्यरत था। बताया गया है कि शुक्रवार को वह कानिया से बाइक में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था। लेकिन जैसे ही उसकी बाइक करनपुर इंटर कॉलेज के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसे भीषण टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक फौजी की उम्र महज 23 वर्ष बताई गई है। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version