उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं इसी बीच यहां अल्मोड़ा जिले से दुखद खबर सामने आई है जिले के क्वैराली गांव में 8 वर्षीय बालक को गुलदार ने निवाला बना लिया घटना के वक्त बच्चा आंगन में खेल रहा था कि अचानक गुलदार ने हमला कर दिया और घसीटता हुआ खेत की तरफ ले गया जैसे ही परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने शोर मचा दिया गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वही गांव में दहशत का माहौल है। आगे पढ़ें:

प्रातः घटनाक्रम के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम क्वैराली गांव निवासी रमेश सिंह का 8 वर्षीय पुत्र आरव अपने घर के आंगन में खेल रहा था कि अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुआ खेतों की ओर ले गया चीख-पुकार सुनकर परिजन पीछे पीछे दौड़े शोरगुल सुनकर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया। परिजनों को मौके पर बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।बताया जा रहा है आरव दो बहनों का इकलौता भाई था तथा कक्षा 3 में पढ़ता था। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में दहशत के साथ ही आक्रोश भी व्याप्त है ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version