एक सनसनीखेज खबर आज राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सामने आ रही है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र के गर्गुवा गांव के सोप तोक निवासी रमेश सिंह कुंवर का 2 वर्षीय पुत्र वंश कुंवर सोमवार को अपनी मां कविता के साथ धूप में बैठा था। बताया गया है कि इसी दौरान वंश का रिश्ते में नाना लगने वाला गगन सिंह निवासी कोट छापरी, जिला दार्चुला नेपाल अपने हाथ में धारदार हथियार बड़ियाठ लेकर वहां पहुंचा और देखते ही देखते उसने वंश के गले में वार कर उसकी हत्या कर दी। आगे पढ़ें:

इससे पहले कि वंश की मां कविता कुछ सोच समझ पाती गगन ने उस पर भी हमला करने के लिए धारदार हथियार चलाया हालांकि कविता ने मौके से जैसे तैसे ‌भागकर अपनी जान बचाई और उसने घर के अंदर कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया। जिस पर गगन ने वंश के दादा कुशल सिंह कुंवर पर हमला बोल दिया। हालांकि इस हमले में उनकी जान बच गई परंतु उनके दोनों हाथ लहूलुहान हो गए और बाएंं हथेली की दो अंगुलियां कट गईं हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version