रुड़की में कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा जट्ट निवासी इसम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके दो पुत्र हैं उसका बड़ा पुत्र अंकित उसके कहने सुनने में नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी उसने अपनी जमीन तथा घर से उसके हिस्से की जमीन उसे बांट कर अलग कर दिया है लेकिन आरोपी अपने हिस्से में आई जमीन वह घर से खुश नहीं है जिसके चलते वह लगातार उससे तथा उसके छोटे पुत्र सूरज के साथ लड़ाई झगड़े पर आमादा रहता है। पीड़ित का कहना है कि पांच नवंबर को उसे पता चला कि उसके खेत को अंकित जोत रहा है खेत में पहुंचा था।

उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे वहां से भाग जाने के लिए कहा जब वह नहीं गया तो आरोपी ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे वह घबराकर वहां से भागा उसके पीछे आरोपी भी घर तक उसके पीछे ही भागता रहा। आरोप है कि उसने काफी दूर तक जान से मारने के लिए पीछा किया। वह किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे तो वह भी आ गया। आरोप है कि घर की छत पर खड़े होकर उसने उनपर फायर किए लेकिन वो बच निकले। पीड़ित ने बेटे से जानमाल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर अंकित निवासी खेड़ाजट्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसकी तलाश की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version