उत्तराखण्ड की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने बीते रोज नैनीताल जिले में कदम रखने वाले मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुवार को अपने परिवार के साथ भवाली स्थित कैंची धाम के दर्शन किए। यहां उन्होंने प्रातः कालीन आरती कर बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका भी मौजूद थीं। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने बीते सितंबर माह में विराट के शतक के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बाबा नीम करौली की तस्वीर शेयर की थी। शायद उन्होंने विराट की फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर बाबा की फोटो शेयर की थी। बीते रोज वह विराट के साथ यहां पहुंची हैं।

नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है। बाबा नीम करौली महाराज में विराट की पत्नी अनुष्का की भी श्रद्धा है। यह पहली बार तब पता चला जब एशिया कप में विराट के अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर बाबा नीब करौरी महाराज की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही एक नोट लिखा- ‘यू डोंट हैव जव चेंज एनी बडी, यू जस्ट हैव टू लव देम’ यानी आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना है’ शेयर की है। इसके बाद उनकी यह पोस्ट देशभर में वायरल हो गई। इसके बाद पता चला कि अनुष्का भी बाबा नीब करौरी की परम भक्त हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version